RRB NTPC CBTST Admit Card 2022: आरआरबी एनटीपीसी टाइप टेस्‍ट एग्‍जाम सिटी स्लिप जारी, फौरन करें डाउनलोड

RRB NTPC CBTST 2022 Exam City Intimation Slip: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 लेवल 5, 2 के रिजल्‍ट 18 जुलाई को घोषित किए गए थे और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया है. उम्‍मीदवार अपने वैध एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही टाइपिंग टेस्‍ट के लिए उपस्थित हो सकेंगे.

Advertisement
RRB NTPC CBTAT 2022: RRB NTPC CBTAT 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

RRB NTPC CBTST Admit Card 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) के लिए एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार सिटी स्लिप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट 12 अगस्त से आयोजित किया जाएगा. उम्‍मीदवार अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ ही टाइप टेस्‍ट के लिए उपस्थित हो सकेंगे.

Advertisement

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 लेवल 5, 2 के रिजल्‍ट 18 जुलाई को घोषित किए गए थे और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया है. उम्‍मीदवार एग्‍जाम सिटी स्लिप में अपने एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड कुछ ही समय में एडमिट कार्ड जारी करेगा जिसके प्रिंट आउट के साथ कैंडिडेट टाइपिंग टेस्‍ट दे सकेंगे.

RRB NTPC CBTST 2022: ऐसे डाउनलोड करें एग्‍जाम सिटी स्लिप
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, CEN-01/2019 (NTPC) 'कंप्यूटर-आधारित-टाइपिंग-कौशल-परीक्षा' (C.B.T.S.) सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सबमिट कर दें.
स्‍टेप 4: एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप देखें और डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

आरआरबी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. लेवल 5 जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए है जबकि लेवल 2 अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर है. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एग्‍जाम सिटी स्लिप अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement