RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: सीबीटी 2 की डेट्स में हुआ बदलाव, यहां देखें रिवाइज्‍ड शेड्यूल

RRB NTPC CBT 2 Schedule 2022 @rrbcdg.gov.in: बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि दूसरे फेज़ की ऑनलाइन RRB NTPC CBT 2 परीक्षा केवल 1 फेज़ में आयोजित होगी. एग्‍जाम 15 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
RRB NTPC CBT 2 Exam Schedule 2022: RRB NTPC CBT 2 Exam Schedule 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • एग्‍जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे
  • एक ही फेज़ में होगी परीक्षा

RRB NTPC CBT 2 Schedule 2022 @rrbcdg.gov.in: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती के तहत CBT 2 का एग्‍जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि दूसरे फेज़ की ऑनलाइन RRB NTPC CBT 2 परीक्षा केवल 1 फेज़ में आयोजित होगी. एग्‍जाम 15 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. जो उम्‍मीदवार CBT 1 में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे.

Advertisement

नोटिस के अनुसार, सभी लेवल 2,3,4,5 तथा 6 के लिए अलग CBT का आयोजन होगा जबकि 7th CPC के तहत सभी पदों पर भर्ती के लिए एक कॉमन CBT का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा CBT 2 के लिए उम्‍मीदवारों के रोलनंबर वही रहेंगे जो CBT 1 में थे. अपने पुराने रोल नंबर से ही उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे.

जो उम्‍मीदवार CBT 2 में शामिल होने वाले हैं उनके लिए एग्‍जाम सिटी और डेट की स्लिप 03 फरवरी को जारी की जाएगी. एग्‍जाम के ई-एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार 11 फरवरी से सभी रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने कॉल लेटर पा सकेंगे. परीक्षा में सभी कोरोना सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement