Advertisement

RRB NTPC एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को होगा जारी, परीक्षा में रखें इन बातों का ध्यान

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 दिसंबर 2020, 9:43 AM IST

RRB NTPC 2020 Admit card, Exam Date, rrbcdg.gov.in Live Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) बंपर पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. जिसके लिए 28 दिसंबर से आयोजित होने वाली एनटीपीसी परीक्षा (NTPC) के लिए एग्जाम डेट और परीक्षा सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. हालांकि, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों रो अभी एडमिट कार्ड का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक NTPC एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

rrbcdg.gov.in Latest Updates, RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card
4:48 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Exam 2020: मिलेगा फ्री ट्रैवल पास

Posted by :- Sana Zaidi

RRB NTPC एडमिट कार्ड के साथ ही रेलवे परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिए मुफ्त ट्रैवल पास भी जारी करेगा. दरअसल, एग्‍जाम सेंटर शहर से बाहर भी हो सकता है इसलिए उम्‍मीदवारों को परीक्षा देने जाने के लिए अपने होमटाउन से बाहर भी जाना-आना पड़ सकता है. इसके लिए उम्‍मीदवार मुफ्त ट्रैवल पास का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि ट्रैवल पास केवल SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए उपलब्‍ध होगा तथा केवल उन्‍हें ही मिलेगा जिन्‍होंने एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय इस सुविधा के लिए अप्‍लाई किया था. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020: एग्जाम में पूछे जाएंगे ये सवाल, जानें- क्या होंगी गाइडलाइंस

Posted by :- Sana Zaidi

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होगी. इसमें लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में शामिल होंगे. इस परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे यहां क्ल्कि करके जानें...
 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Exam: ऑनलाइन होगी पहले चरण की परीक्षा

Posted by :- Sana Zaidi

RRB NTPC 2020 के पहले चरण की परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा हल करने के लिए पेपर मिलेगा.

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 CBT 1 Mock Link:फाइनल मॉक टेस्‍ट लिंक एक्टिव

Posted by :- Sana Zaidi

 रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण से पहले उम्‍मीदवारों के प्रैक्टिस के लिए फाइनल मॉक टेस्‍ट जारी कर दिया है. जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू है, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
1:53 PM (4 वर्ष पहले)
1:47 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Exam 2020: क्या होंगी परीक्षा की गाइडलाइंस

Posted by :- Sana Zaidi
  • सभी उम्मीदवारों को फेस कवर करना यानी मास्क लगाना जरूरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने डिजाइनर या मानक के विपरीत मास्क पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगाई है. प्रवेश के दौरान और चेकिंग के समय मास्क हटाना होगा. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहनने के लिए मास्क दिया जाएगा.
  • परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्रों पर एक से दूसरे अभ्यर्थी के बीच छह फीट की दूरी होगी.
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का तापमान चेक किया जाएगा. निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • जिन उम्मीदवारों का तापमान ज्यादा होगा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवारों के लिए किसी अन्य दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 
  • हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. परीक्षा के वक्त सैनिटाइजर साथ में रख सकते हैं.
  • परीक्षा केंद्रों पर एक शिफ्ट की परीक्षा के बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा के पहले सैनिटाइज किया जाएगा.
1:42 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Exam, Admit Card: ऑनलाइन एडमिट कार्ड होंगे मान्‍य

Posted by :- Sana Zaidi

ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा तथा रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंट ही मान्‍य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान होना भी जरूरी है.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Exam City: ऐसे चेक करें एग्‍जाम सिटी

Posted by :- Sana Zaidi

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्‍जाम सिटी, डेट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्‍स का प्रयोग कर लॉग-इन करें. 
स्‍टेप 4: अपनी जानकारी चेक करें और अपने पास सेव कर लें. 
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

How To Download RRB NTPC Admit Card: कैसे करें डाउनलोड

Posted by :- Sana Zaidi

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2:  वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपनी पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. जिसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
 

Advertisement
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card: वेबसाइट से पहले यहां मिलेगी सूचना

Posted by :- Sana Zaidi
आधिकारिक वेबसाइट पर CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही इसकी सूचना कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. ऐसे सभी उम्‍मीदवार जो अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर नज़र बनाकर रखें.
1:17 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card: कहां से कर सकेंगे डाउनलोड

Posted by :- Sana Zaidi

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. 

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card 2020 date: जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Sana Zaidi

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की सिटी, डेट जारी होने के बाद अब परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. आरआरबी ने कहा है कि एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से चार दिन पहले जारी होंगे. 28 दिसंबर को एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी होंगे.