RRB NTPC एडमिट कार्ड के साथ ही रेलवे परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए मुफ्त ट्रैवल पास भी जारी करेगा. दरअसल, एग्जाम सेंटर शहर से बाहर भी हो सकता है इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा देने जाने के लिए अपने होमटाउन से बाहर भी जाना-आना पड़ सकता है. इसके लिए उम्मीदवार मुफ्त ट्रैवल पास का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि ट्रैवल पास केवल SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा तथा केवल उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय इस सुविधा के लिए अप्लाई किया था. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होगी. इसमें लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में शामिल होंगे. इस परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे यहां क्ल्कि करके जानें...
RRB NTPC 2020 के पहले चरण की परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा हल करने के लिए पेपर मिलेगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के प्रैक्टिस के लिए फाइनल मॉक टेस्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू है, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्जाम सेंटर पर मान्य होगा तथा रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट ही मान्य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान होना भी जरूरी है.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम सिटी, डेट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर लॉग-इन करें.
स्टेप 4: अपनी जानकारी चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. जिसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की सिटी, डेट जारी होने के बाद अब परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. आरआरबी ने कहा है कि एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से चार दिन पहले जारी होंगे. 28 दिसंबर को एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी होंगे.