RRB NTPC 7th Phase 2021 Free Travel Pass: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए 7वें फेज़ की एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने अब एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप और फ्री ट्रैवल पास भी जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम इस फेज़ में है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर अपने पास डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC 7th Phase Travel Pass: ऐसे कर सकते है डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ट्रैवल पास के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: ट्रैवल पास स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: ट्रैवल पास का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
फ्री ट्रैवल पास की मदद से उम्मीदवार एग्जाम सिटी तक जाने के लिए मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे. बोर्ड के निर्देश के अनुसार, ट्रैवल पास का उपयोग केवल परीक्षा देने के लिए किया जा सकता है. किसी अन्य कारण से पास का उपयोग करने पर उम्मीदवार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. एग्जाम के एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी जारी कर दी जाएगी.
ट्रैवल पास अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in