RRB NTPC Exam 2020: अलग-अलग शिफ्ट के एग्‍जाम्स के लिए ये है नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

RRB NTPC 2020 Admit Card, CBT 1 Exam Date: परीक्षा कई अलग अलग शिफ्ट और डेट्स पर आयोजित होंगी जिसमें पेपर भी अलग अलग होंगे. ऐसे में, उम्‍मीदवारों के नंबर नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला के तहत तय किए जाएंगे.

Advertisement
RRB NTPC 2020 Admit Card, CBT 1 Exam Date: RRB NTPC 2020 Admit Card, CBT 1 Exam Date:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • कुल 1.26 करोड़ अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे
  • उम्‍मीदवारों के नंबर नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला के तहत तय किए जाएंगे

RRB NTPC 2020 Admit Card, CBT 1 Exam Date: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है. रेलवे भर्ती बोर्ड 28 दिसंबर से पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा से पहले एग्‍जाम सेंटर और शिफ्ट की जानकारी जारी कर दी जाएगी जिसके बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे. परीक्षा कई अलग अलग शिफ्ट और डेट्स पर आयोजित होंगी जिसमें पेपर भी अलग अलग होंगे. ऐसे में, उम्‍मीदवारों के नंबर नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला के तहत तय किए जाएंगे. कुल 1.26 करोड़ अभ्यर्थी जो NTPC भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे संशोधित नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला यहां देख सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अब उम्‍मीदवारों के अंकों की गणना सभी शिफ्ट्स में टॉप 1 प्रतिशत उम्मीदवारों के औसत अंकों के आधार पर की जाएगी. 


NTPC के 35,208 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2021 तक परीक्षा जारी रहेगी. इस बीच, मिनिस्‍टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दो शिफ्ट्स में आयोजित की जा रही है.  पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से और दूसरी दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. परीक्षा 90 मिनट की होगी, जबकि PWD उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 120 मिनट मिलेंगे. चयनित उम्मीदवारों को 1,663 रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement