RRB ग्रुप D परीक्षा: पूछे जाएंगे ऐसे सवाल, इन विषयों पर दें ध्यान

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो यहां जानें- प्रश्न-पत्र में कैसे आएंगे सवाल, क्या है परीक्षा का पैटर्न....

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी  के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाला है. वहीं बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिसमें बता दिया है 'ग्रुप डी' की परीक्षा कहां, कब, किस दिन और कौनसी शिफ्ट में होगी..  अगर आप ये परीक्षा देने जा रहे हैं तो जानें- कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न....

Advertisement

पढ़ें- पूरी जानकारी...

- उम्मीदवारों का पहली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब 90 मिनट में देना होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा और उसकी योग्यता पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होगी.  बतादें, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा में 120 मिनट दिए जाएंगे.

- परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस विषय में सवाल पूछे जाएंगे.

जानें- हर विषय कितने नंबर का होगा..

मैथमेटिक्स - : 25

जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग- : 30

जनरल साइंस - : 25

जनरल अवेयरनेस-: 20

हर विषय से पूछे जाएंगे ये टॉपिक्स..

मैथमेटिक्स

इस सेक्शन की तैयारी ध्यान से करने की जरूरत है. तैयारी करते समय टॉपिक्स को बांट लें. ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न हो. आपको बता दें, इस सेक्शन में ये टॉपिक आ सकते हैं- नंबर सिस्टम, बोडमास(BODMAS),  दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति (mensuration), समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक आंकड़े (elementary statistics), वर्ग रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी के सवाल (Pipes and cistern) आदि टॉपिक्स आएंगे.

Advertisement

जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग

ये टॉपिक सेक्शन बाकी सेक्शन से काफी बड़ा है. इसकी तैयारी के लिए आपको ज्यादा समय लगेगा. इसलिए जब भी आपक तैयारी करने बैठे तो दिए गए टॉपिक्स को अपने अनुसार बांट कर पढ़ें.

इन टॉपिक्स पर नजर रखें

एनालॉजीज, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, संबंध, शब्दावली,जुम्बलिंग , वैन आरेख, डाटा विश्लेषण और व्याख्या, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और मतभेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशानिर्देश, कथन - तर्क और धारणा इत्यादि. 

जनरल साइंस

इस सेक्शन में सभी सवाल कक्षा 10वीं की फिजिक्स, लाइफ साइंस और केमेस्ट्री से आ सकते हैं.

जनरल अवेयरनेस

ज्यादातर सवाल इसी सेक्शन में से आएंगे. इसमें साइंस और टेक्नोलॉजी, खेल, कल्चर, पर्सनालिटी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स जैसे टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement