RPSC: ये रहा सीनियर टीचर (संस्कृत) एडमिट कार्ड पाने का तरीका, 12 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

RPSC Senior Teacher II Sanskrit Education Admit Card 2023: आरपीएससी द्वारा जारी एग्जाम नोटिस के मुताबिक, सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा को दो ग्रुप ग्रुप ए और बी में बांटा गया है, जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
RPSC Senior Teacher II Sanskrit Education Admit Card 2023 (सांकेतिक तस्वीर) RPSC Senior Teacher II Sanskrit Education Admit Card 2023 (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

RPSC Senior Teacher II Sanskrit Education Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सेंकड ग्रेड सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022-23 का एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को SSOID या यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

Advertisement

12 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

आयोग द्वारा जारी एग्जाम नोटिस के मुताबिक, सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा को दो ग्रुप ग्रुप ए और बी में बांटा गया है, जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जीके एंड एजुकेशन साइकोलॉजी (ग्रुप बी) दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित होगा.

आयोग ने दिए ये जरूरी निर्देश

नोटिस में आगे कहा गया है कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए अलॉट हुए परीक्षा जिले की जानकारी 05 फरवरी 2023 से SSO Portal पर लॉग इन करके देख सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आयोग की वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल पर अपलोड होंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. इसके बाद किसी भी उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. सचिव हरजी लाल अटल ने उम्मीदवारों के लिए जारी नोटिस में यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को राज्य एंव केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID 19) के संबंध में जारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा.

Advertisement

RPSC Senior Teacher Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Admit Card for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

यहां मिलेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक-

बता दें यह भर्ती अभियान आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड II (संस्कृत शिक्षा विभाग) टीजीटी पद पर कुल 417 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया है. ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2022 से शुरू हुए थे औऱ 21 जून तक चले थे. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement