RPSC School Lecturer Admit Card 2022, Exam Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने स्कूल लेक्चरर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतीयोगी परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Govenment) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सूचना दी गई कि राजस्थान प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर 11 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी.
आयोग (आरपीएससी) द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, स्कूल लेक्चरर पीजीटी भर्ती परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी. दो पेपर होंगे- पेपर- I में 150 अंक होंगे और पेपर- II 300 अंकों का होगा.
कब जारी होगा एडमिट कार्ड? (RPSC School Lecturer Admit Card 2022)
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर पीजीटी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वेलिड आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास साथ रखने होंगे. उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
RPSC School Lecturer Admit Card 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर आरपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्कूल लेक्चरर पीजीटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
बता दें कि इस भर्ती (RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से विभिन्न विषयों के लिए कुल 6000 खाली पद भरे जाएंगे. भर्ती परीक्षा ग्रुप ए, बी, सी, डी और ई में आयोजित की जाएगी. पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in