RPSC RAS Exam 2023: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा कब? नोटिफिकेशन जारी, भरी जाएंगी 905 वैकेंसी

RPSC RAS 2023 Exam Notification Out: राजस्थान में प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Advertisement
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

RPSC RAS 2023 Exam Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (RAS) 2023 का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 

आरपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एग्जाम 2023 के ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई से शुरू होंगे और 31 जुलाई 2023 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 905 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें राज्य सेवाओं के लिए 424 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद शामिल हैं.

Advertisement

क्या चाहिए योग्यता?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार जो इस साल अपनी अंतिम परीक्षा दे रहे हैं या दे चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें आरएएस मुख्य परीक्षा से पहले अपनी डिग्री मिल जाए. अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2024 को कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?
योग्य आवेदकों का चयन तीन चरणों- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड के आधार पर होगा. प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न होंगे. प्रीलिम्स परीक्षा की अवधि 3 घंटे है. प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2023 कब होगी?
प्रतियोगी परीक्षा सितंबर या अक्टूबर 2023 में आयोजित किया जाएगा. इसकी पूरी जानकारी परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

RPSC RAS 2023 Exam Notification

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement