RPSC 2nd Grade Answer Key 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड 2 प्रतियोगी परीक्षा 2022 की उत्तर कुंजी (answer key) जारी कर दी है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं.
RPSC सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी. आयोग ने 21, 22, 23 और 26 दिसंबर को आयोजित सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषयों की आंसर-की जारी की गई है. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है. अभ्यर्थी 22-24 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रति ऑब्जेक्शन उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी.
RPSC 2nd Grade Answer Key 2023: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Model Answer Key for Sr. Teacher Comp. Exam' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने विषय की आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आरपीएससी सीनियर सेकेंडरी आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Direct links:
Model Answer Key for Sr. Teacher Comp. Exam - 2022 (Sanskrit)
Model Answer Key for Sr. Teacher Comp. Exam - 2022 (English)
Model Answer Key for Sr. Teacher Comp. Exam - 2022 (Hindi)
Model Answer Key for Sr. Teacher Comp. Exam - 2022 (Social Science)
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग द्वारा कुल 9760 सीनियर टीचर की रिक्तियों को भरना है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in