REET 2024: 10 लाख बेरोजगारों का इंतजार खत्म, 27 फरवरी को होगा रीट एग्जाम, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

REET 2025 Notification: राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 16 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जो 15 जनवरी 2025 तक चलेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शरत कुमार / चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

REET 2024 Notification: राजस्थान के करीब 10 लाख बेरोजगार उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. राजस्थान माध्यमिक बोर्ड को रीट 2024 परीक्षा कराने की अनुमति मिल गई है. पहली बार परीक्षा में चार के बजाय पांच ऑप्शन होंगे.

15 जनवरी तक चलेंगे रीट के ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 16 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जो 15 जनवरी 2025 तक चलेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. बोर्ड जल्द ही रीट 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा.

Advertisement

पहली बार मिलेंगे 5 ऑप्शन, सवाल छोड़ने पर कटेंगे अंक

करीब दो साल बाद रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बार 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के फॉर्म भरने की उम्मीद है. इस साल भी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट लाइफ टाइफ टाइम तक वेलिड रहेगा. साथ पहली बार OMR शीट में चार के बजाय पांच ऑप्शन होंगे. ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा. अगर पांचवा विकल्प नहीं भरते हैं तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. पांचवें विकल्प की व्यवस्था परीक्षा में धांधली रोकने के लिए की गई है.

How to Apply for REET Exam: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, REET परीक्षा लिंक (01 दिसंबर से एक्टिव होगा) पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 3: अब "REET" आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें. 
स्टेप 5: रीट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
स्टेप 6: फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

आवेदन शुल्क

रीट लेवल-1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं रीट लेवल-2 के लिए नए उम्मीदवारों को भी 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं दोनों लेवल के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये है. बता दें कि रीट 2025 का यह नोटिफिकेशन तीन साल बाद आने वाला है. इससे पहले साल 2022 में रीट एग्जाम 23 और 24 जुलाई 2022 का आयोजित किया गया था.

रीट एग्जाम पैटर्न

REET 2024 परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी, प्रत्येक का अपना एग्जाम पैटर्न होगा. REET लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) परीक्षा में पांच विषय शामिल हैं: भाषा I और II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित. इस परीक्षा का कठिनाई स्तर कक्षा 10 के बराबर है, और उम्मीदवारों के पास इसे पूरा करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय होगा.

वहीं REET मुख्य लेवल 2 (कक्षा 6 से 8) परीक्षा, जो अपर प्राइमलरी क्लासेस के टीचर बनने लिए पात्रता परीक्षा है, जिसमें 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, जबकि उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement