RPSC RAS Exam 2024: जारी हुई राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम डेट, भरी जाएंगी 733 वैकेंसी, जानें योग्यता

RPSC RAS Exam 2024 Date Out: RPSC भर्ती 2024 के तहत राज्य सेवाओं के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के 387, कुल 733 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
RPSC RAS Exam 2024 RPSC RAS Exam 2024

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

RPSC RAS Exam 2024 Date Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) प्रारंभिक परीक्षा-2024 सहित दो अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2 सितंबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के तहत राज्य में सैकड़ों खाली पदों को भरा जाएगा.

Advertisement

RPSC भर्ती 2024 के तहत राज्य सेवाओं के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के 387, कुल 733 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के 8 पद और ग्रुप इंस्ट्रक्टर /सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप, सलाहकार ग्रेड-द्वितीय के 68 पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और  योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

RPSC RAS Exam Dates 2025: 2 फरवरी को होगा आरएएस एग्जाम
आयोग सचिव के अनुसार, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 2 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 26 अक्टूबर, 2025 को और समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा 9 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल आयोग जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

आरपीएससी आरएएस भर्ती प्रीलिम्स एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन

Advertisement

आरएएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
राज्य सेवाओं के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर, 2024 से 18 अक्टूबर, 2024 तक, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक और ग्रुप इंस्ट्रक्टर /सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप, सलाहकार ग्रेड-द्वितीय के पदों के लिए आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2024 की तक किए जा सकेंगे.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी डिटेल्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

इतनी है एप्लकीशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. इस संबंध में विस्तार से जानकारी पाने के लिए और कैटेगरी के हिसाब से शुल्क देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आयोग सचिव ने बताया की ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि व स्थान से संबंधित जरूरी जानकारी उचित समय पर वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement