Rajasthan Police Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, देखें PET/PST डेट

Rajasthan Police Admit Card 2023: इस भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment) का लक्ष्य 3578 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती करना है. पीईटी/पीएसटी राउंड 30 दिसंबर को होगा, इससे पहले ये 27 दिसंबर को आयोजित होना था.

Advertisement
राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 राजस्थान पुलिस भर्ती 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Rajasthan Police Admit Card 2023: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PST) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

इस भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment) का लक्ष्य 3578 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती करना है. पीईटी/पीएसटी राउंड 30 दिसंबर को होगा, इससे पहले ये 27 दिसंबर को आयोजित होना था. पीईटी/पीएसटी राउंड में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार ही अगले राउंड यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में बैठ सकेंगे.

Rajasthan Police Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'पुलिस कानिस्टेबल भर्ती - 2023 की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा (PET/ PST) के प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉइन क्रेडेंशियल्य दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें.

Advertisement

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती में 5 चरण की प्रक्रिया शामिल है- चरण 1: पीईटी/पीएसटी, चरण 2: कंप्यूटर आधारित टेस्ट, चरण 3: प्रवीणता परीक्षा (केवल ड्राइवर, बैंड, माउंटेड और डॉग स्क्वाड के लिए), चरण 4: दस्तावेज़ सत्यापन और चरण 5: चिकित्सा परीक्षण.

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल PET राउंड
योग्यता के लिए ये चरण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुला है. प्रत्येक उम्मीदवार के पास अगले राउंड में आगे बढ़ने का एक ही मौका होता है. पीईटी से पहले, उम्मीदवारों को सरकारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान करना होगा. पीईटी राउंड क्लियर करने के लिए पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी दौड़ना होता है, जबकि महिलाओं के लिए आवंटित समय 35 मिनट है. बारां के भूतपूर्व सैनिक और सहरिया उम्मीदवारों और टीएसपी क्षेत्र के एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 किमी की दूरी तय करने के लिए 30 मिनट की अनुमति है.

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल PST राउंड
पीएसटी राउंड के दौरान, उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस विभाग के भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ऊंचाई, छाती और वजन मूल्यांकन से गुजरना होगा. पुरुषों (सामान्य और टीएसपी क्षेत्र) के लिए न्यूनतम ऊंचाई मानदंड 168 सेमी है, जबकि महिलाओं के लिए (सामान्य और टीएसपी क्षेत्र) 152 सेमी है. पुरुषों (जिला बारां के सहरिया) के मामले में ऊंचाई की आवश्यकता 160 सेमी है. महिलाओं (जिला बारां की सहरिया) को 145 सेमी की ऊंचाई के मानदंड को पूरा करना आवश्यक है. जबकि न्यूनतम छाती माप और विस्तार मानदंड महिलाओं के लिए लागू नहीं होते हैं, पुरुषों (सामान्य और टीएसपी क्षेत्र) के लिए, बिना फुलाव के 81 सेमी हैं. फुलाव के साथ, माप 86 सेमी होना चाहिए (न्यूनतम 5 सेमी का विस्तार आवश्यक है). पुरुषों (बारां जिले के सहरिया) के मामले में माप बिना फुलाए 74 सेमी और फुलाकर 79 सेमी (न्यूनतम 5 सेमी फुलाना आवश्यक है) होना चाहिए.

Advertisement

केवल महिलाओं के लिए लागू न्यूनतम वजन की आवश्यकता, महिलाओं के लिए 47.5 किलोग्राम (सामान्य और टीएसपी क्षेत्र) और महिलाओं (जिला बारां के सहरिया) के लिए 43 किलोग्राम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement