Rajasthan BSTC 2021: राजस्‍थान Pre DElEd एग्‍जाम डेट्स जारी, देखें एडमिट कार्ड की जानकारी

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2021: परीक्षा 31 अगस्त, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल लागू रहेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्‍शन की लास्‍ट डेट 02 अगस्त थी जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट 31 जुलाई, 2021 थी.

Advertisement
Rajasthan BSTC Exam 2021: Rajasthan BSTC Exam 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • एग्‍जाम 31 अगस्‍त को आयोजित किया जाएगा
  • एडमिट कार्ड एक सप्‍ताह पहले जारी हो सकते हैं

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2021: प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान ने राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा 2021 की डेट्स घोषित कर दी हैं. BSTC परीक्षा 31 अगस्त, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल लागू रहेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्‍शन की लास्‍ट डेट 02 अगस्त थी जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट 31 जुलाई, 2021 थी.

Advertisement

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 45 प्रतिशत निर्धारित है. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों के आधार पर एक मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

राजस्थान शिक्षा विभाग प्रारंभिक शिक्षा, DElEd पाठ्यक्रम में दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए आवेदन करने के लिए वर्ष में एक बार इस परीक्षा का आयोजन करता है. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement