राजस्थान: असिस्टेंट टीचर की 9712 वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: राजस्थान में सहायक शिक्षक पदों पर 9 हजार से ज्यादा बंपर भर्तियां होने जा रही हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें आवेदन का एक मौका दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान ने सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.

Advertisement
Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Teacher Jobs) का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में सहायक शिक्षक लेवल 1 और लेवल 2 पद पर 9000 से ज्यादा भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी सूचना दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन हीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से शुरू हुए थे, जो अब 16 मार्च 2023 तक चलेंगे. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 01 मार्च थी. आवेदन का तरीक नीचे देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9712 लेवल 1 और लेवल 2 असिस्‍टेंट टीचर के पद भरे जाएंगे. इनमें 604 रिक्त पद टीएसपी एरिया के लिए और 9108 रिक्त पद नॉन-टीएसपी एरिया के लिए शामिल हैं.

Rajasthan Teacher Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: राज्य भर्ती पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध असिस्‍टेंट टीचर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और यदि जरूरी हो तो डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
स्‍टेप 5: फीस का भुगतान करें और सब्मिट पर क्लिक करें. 

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/-, राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 70/-, SC/ST और PwD कैटेगरी को 60/- का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement