RRB NTPC Skill Test 2022: आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट के लिए मिली ये सुविधा, जानें कैसे उठाएं फायदा

Railway RRB NTPC Skill Test 2022: आरआरबी ने एनटीपीसी स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को भाषा चुनने का विकल्प दिया है. उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर लैंग्वेज चुन सकते हैं.

Advertisement
Railway RRB NTPC Skill Test 2022 Railway RRB NTPC Skill Test 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 12 अगस्त को होगा स्किल टेस्ट
  • 25 जुलाई तक चुनें भाषा

RRB NTPC Skill Test Important Link Active: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन पॉपुलर टेक्निकल कैटेगरी (NTPC) सीबीटी-2 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए जरूरी लिंक एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 लेवल 5 और 2 में पास हुए, बोर्ड (आरआरबी) ने उन्हें स्किल टेस्ट के लिए लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन दिया है. स्किल टेस्ट 12 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से अंग्रेजी या हिंदी में टाइपिंग भाषा के लिए दिए गए ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. नोटिस में कहा गया है कि यदि उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर टाइपिंग भाषा का चयन नहीं करता है, तो टाइपिंग के लिए डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी हो जाएगी.

नोटिस में आगे कहा गया कि टाइपिंग लैंग्वेज ऑप्शन का लिंक 25 जुलाई (शाम 6.00 बजे) तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भाषा विकल्प सावधानी से चुनें. एक बार विकल्प का प्रयोग करने के बाद, किसी भी परिस्थिति में इसे बदला नहीं जा सकता है.

RRB NTPC CBT 2022 Skill Test: भाषा चुनने का तरीका, यहां देखें
स्टेप 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर-आधारित-टंकण-कौशल परीक्षा की भाषा के चुनाव का वेबलिंक' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: भाषा चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.

Advertisement

बता दें कि आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा कुल 35,208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. वहीं लेवल 5 जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए है जबकि लेवल 2 अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पद शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement