RRB NTPC CBT 1 Fee Refund: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 1 एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए फीस रीफंड का लिंक एक्टिव कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट जो पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज कर अपनी एप्लिकेशन फीस वापस अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं. जो उम्मीदवार 28 दिसंबर से 31 जुलाई तक 7 फेज में आयोजित हुई परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे फीस रीफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए फीस रीफंड की जाएगी जो एग्जाम में शामिल हुए हैं. सभी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला/ अल्पसंख्यक/ ईबीसी/ ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये की कटौती के बाद, बाकी एप्लिकेशन फीस बैंक अकाउंट में रीफंड कर दी जाएगी. बैंक डिटेल्स दर्ज करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लाइव है.
उम्मीदवार 31 अगस्त रात 12 बजे तक एप्लिकेशन फीस रीफंड के लिए अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज कर सकते हैं. अपनी सही बैंकिंग डिटेल्स दर्ज करने पर उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी भी भेज दी जाएगी. उम्मीदवार कोई भी और जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
बैंक डिटेल्स दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें
aajtak.in