रेलवे भर्ती की आस लगाए बैठे युवाओं के सब्र का बांध टूटने लगा है. युवा न सिर्फ नई भर्ती चाहते हैं बल्कि लंबे से समय अटकी पड़ी रेलवे भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग कर रहे हैं. हजारों उम्मीदवार सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और केंदीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हैशटैग 'Railway_New_Bharti_Do' मांग के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
युवाओं ने ट्विटर पर कई मांगे रखी हैं जो इस प्रकार हैं-
खबर लिखे जाने तक ट्विटर यूजर्स ने #Railway_New_Bharti_Do हैशटेग के साथ करीब दो लाख ट्वीट किए हैं. इससे पहले दिसंबर 2022 में भी ट्विटर यूजर्स ने रेलवे की इन्हीं मांगों को लेकर एक कैंपेन शुरू किया था.
रेलवे में सबसे ज्यादा 2.65 लाख रिक्तियां
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जानकारी दी थी कि 78 मंत्रालय-विभिन्न सरकारी विभागों और पदों पर लगभग 9.79 लाख रिक्तियां हैं. इनमें सबसे ज्यादा रेलवे में 2.65 लाख, गृह मंत्रालय में 1 लाख 43 हजार 536, डाक विभाग में 90 हजार 50 पद, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) ऑफिसर के 1,472 पद और आईपीएस के 864 पद खाली हैं.
जानिए क्या कहते हैं मंत्री?
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक लिखित जवाब इसकी सूचना दी थी. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च, 2021 तक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के तहत 9,79,327 पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा था, "केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों की आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों का होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है. सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों/विभागों को खाली पदों को समय पर भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं."
aajtak.in