PSSSB Clerk Admit Card 2023: पंजाब क्लर्क भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, अब इस दिन होगा एग्जाम

PSSSB Clerk Admit Card 2023: जिन उम्मीदवारों ने पंजाब में क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट punjab.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
PSSSB Clerk Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड PSSSB Clerk Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

PSSSB Clerk Admit Card 2023, Exam Date: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (PSSSB) ने आज, 31 जुलाई को क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पंजाब में क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट punjab.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

पंजाब क्लर्क भर्ती परीक्षा रविवार, 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे शुरू होगी और 4 बजे खत्म होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन वेलिड आईडी प्रूफ के साथ अपना पीएसएसएसबी क्लर्क 2023 एडमिट कार्ड लाना होगा.

Advertisement

PSSSB Clerk Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “विज्ञापन संख्या 15/2022 के तहत क्लर्क के पद के लिए परीक्षा दिनांक 06/08/2023 के लिए प्रवेश पत्र/रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें”
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका पीएसएसएसबी क्लर्क एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.

PSSSB Clerk Admit Card 2023 Download Link

बता दें कि इससे पहले, PSSSB क्लर्क परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. हालांकि, राज्य में लगातार बारिश के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. यह भर्ती अभियान क्लर्कों की 697 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement