PNB Recruitment 2022: बैंकों में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में स्पेशियलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के 145 पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं. इसके लिए PNB की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों में से 40 पद मैनेजर (रिस्क), 100 पद मैनेजर क्रेडिट और पांच पद सीनियर मैनेजर के लिए हैं. जो उम्मीदवार PNB में इन पदों के लिए अप्लाई करेंगे, उनके लिए देशभर में 12 जून, 2022 को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
PNB Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट करें. इसके बाद करियर सेक्शन में जाएं.
- अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिखाई देगा.
- अब आप चाहें तो पासवर्ड को बदल सकते हैं.
- अब 'सेव एंड नेक्स्ट' पर क्लिक करें. जब एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, तब उसके बाद आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे.
कितनी होगी सैलरी?
पंजाब नेशनल बैंक में हो रहीं रिक्तियों के बारे में बात करें तो निम्न पदों के लिए ये सैलरी दी जाएगी.
मैनेजर (क्रेडिट)- 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810
मैनेजर (रिस्क)- 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी)- 63840-1990/5-73790- 2220/2-78230
PNB Recruitment 2022: जानिए क्या है आयु सीमा
मैनेजर- 25 से 35 साल
सीनियर मैनेजर- 25 से 27 साल
कैसे किया जाएगा सेलेक्शन?
- सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा.
कितनी रहेगी एप्लीकेशन फीस?
-SC/ST/PWBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के बारे में बात करें तो 50 रुपये प्रति उम्मीदवार देने होंगे. इसमें जीएसटी अलग से देय होगा.
-सभी अन्य कैंडिडेट्स को 850 रुपये प्रति उम्मीदवार भरने होंगे. जीएसटी भी अलग से देना होगा.
aajtak.in