मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र मशीनों की बनावट निर्माण आदि के बारे में विस्तार से अध्ययन करता है. बता दें, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पॉवर प्लांट इंजीनियरिंग, एचवीएसी, मैट्रोलॉजी और क्वॉलिटी कंट्रोल, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मैनेटेंसन इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग शामिल है. अगर आपने बीटेक की पढ़ाई मैकेनिकल इंजीनियरिंग में की है तो हम आपको बता रहे हैं इसके बाद क्या स्कोप है और आपको कहां पर एक अच्छी नौकरी कर सकते हैं.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद में इसमें नौकरी के लिए आपके सामने बहुत विकल्प है. नीचे कुछ पदों के नाम दिए गए हैं जिस पर एक मैकेनिकल इंजीनियर काम कर सकता है और एक बेहतर करियर बना सकता है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर
एयरोस्पेस इंजीनियर
मोटर वाहन इंजीनियर
सिविल इंजीनियर को अनुबंध करना
नियंत्रण और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
मेंटेनेंस इंजीनियर
यांत्रिक इंजीनियर
परमाणु इंजीनियर
ऐसे होता है AIIMS में एडमिशन, जानें एंट्रेस एग्जाम का सेलेबस
प्लेसमेंट क्राइटेरिया
शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां पर मैकेनिकल की मशीनें या उपकरण का इस्तेमाल ना किया जाए. मैकेनिकल के छात्रों को आसानी से प्लेसमेंट मिल जाती है. जिसके लिए यूनिवर्सिटिज और संस्थान तय करती है कि छात्रों को किस आधार पर प्लेसमेंट के लिए चुना जाएगा.
योग्यता
12वीं कक्षा के बाद साइंस स्ट्रीम का छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग करियर बना सकता है. इसके लिए वह बी.टेक में एडमिशन ले सकता है. वहीं अगर छात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन लेना चाहता है तो उस ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की परीक्षा पास करनी होगी. वहीं बता दें, बी.टेक के बाद छात्र 2 साल की एम.टेक भी कर सकते हैं, ताकि आगे और बेहतर अवसर मिले.
10वीं के बाद भी कर सकते हैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग
10वीं कक्षा के बाद में मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना होगा. जिससे आप 3 साल का डिप्लोमा ले सकेंगे. 3 साल की डिग्री हासिल करने के बाद आप एक अच्छे पद पर अच्छी नौकरी मिल सकती है.
ग्रेजुएट छात्रों के लिए ISRO में निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
ये हैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और साइंस, पिलानी (बिट्स पिलानी)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
ये हैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के टॉप 5 कंपनियांटाटा ग्रुप
किर्लोस्कर ग्रुप
गोजरेज ग्रुप
लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप
थिसेन क्रुप
प्रियंका शर्मा