NTPC Recruitment 2023: इंजीनियर्स के लिए एग्जीक्यूटिव पद पर निकली भर्ती, 90,000 रुपये वेतन के साथ कई लाभ

NTPC Recruitment 2023: यह भर्ती अभियान कार्यकारी (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ/एम) की 50 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NTPC Recruitment 2023 NTPC Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव (कंबाइंड साइकल पावर प्लांट) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों को नौकरी पाने का मौका दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान कार्यकारी (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ/एम) की 50 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 22 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 05 पद, ओबीसी के 11 पद, एससी के 08 पद और एसटी के 04 पद शामिल हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्तियों की संख्या बाद में बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या कॉलेज से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग होनी चाहिए. इसके अलावा कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट या प्रोजेक्ट में 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

एनटीपीसी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन

इतना मिलेगा मेहनताना
एग्जीक्यूटिव (कंबाइंड साइकल पावर प्लांट) पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 90,000 रुपये मेहनताना और एचआरए, नाइट शिफ्ट अलाउंस, मेडिकल सुविधाएं आदि का लाभ मिलेगा.

एनटीपीसी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये (गैर-वापसी) आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है. 

Advertisement

जानिए कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के होमपेज पर विज्ञापन संख्या 20/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए जरूरी डॉक्यमेंट्स अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement