NTPC Recruitment 2022: इंजीनियर्स के लिए निकली 800 से ज्यादा बंपर भर्ती, GATE 2022 वाले करें आवेदन

NTPC Recruitment 2022 Through GATE 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद पर 800 से ज्यादा रिक्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NTPC Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन शुरू NTPC Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

NTPC Recruitment 2022 Through GATE 2022: इंजीनिरिंग स्टूडेंट्स के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद पर 800 से ज्यादा रिक्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एनटीपीसी भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों का चयन गेट 2022 के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए एनटीपीसी जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

NTPC Vacancy 2022: वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रिकल - 280 पद
मैकेनिकल - 360 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रीमेंटेशन - 164 पद
सिविल - 30 पद
माइनिंग - 30 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 864

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा गेट 2022 परीक्षा दी और पास हों. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की अधिकमत आयु सीमा 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

NTPC Recruitment 2022: जानें कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement


NTPC Recruitment 2022 Notification

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement