Sarkari Naukri, NIELIT Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने साइंटिस्ट ’बी’ और साइंटिस्ट असिस्टेंट ए’ पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन नहीं कर पाएं उनके पास आवेदन का एक और मौका है. 10 जून 2021 से इन पदों पर एक बार फिर आवेदन शुरू हो गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 10 जून 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 9 जुलाई, 2021 शाम 5.30 बजे तक
पद विवरण
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. अब इस पद पर 18 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसी तरह साइंटिस्ट असिस्टेंट 'ए' पदों के लिए पद संख्या बढ़ाई गई है. अब इस पोस्ट पर 63 पदों पर आवेदन किया जाएगा.
साइंटिस्ट ‘बी’ और साइंटिस्ट असिस्टेंट ‘ए ’के लिए शैक्षणिक योग्यता
साइंटिस्ट / टेक्निकल असिस्टेंट ‘ए’ (ग्रुप- बी) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर और नेटवर्किंग सिक्योरिटी, इनफार्मेशन साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स में M.SC/MCA/MS/MCA/B.Tech/BE पास होना चाहिए.
aajtak.in