Sarkari Naukri: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एनिमल न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी (NIANP) ने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट अथवा BCA डिग्री धारकों से डिजाइनर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए BCA डिग्री धारक अथवा कंप्यूटर एप्लिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर ग्राफिक्स से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
क्या हैं अपेक्षित योग्यताएं
उम्मीदवार को अंग्रेजी और हिंदी भाषा में निपुण होना जरूरी है. कन्नड़ भाषा में पकड़ होने पर उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवार को MS Word, यूनीकोड, Coral Draw, Adobe Photoshop 4 का ज्ञान होना चाहिए.
आयुसीमा और वेतनमान
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इस भर्ती में अंतिम रूप से चयनित कियाा जाएगा उसे 24 हजार रुपये तक की मासिक सैलरी पर नौकरी पर रखा जाएगा. प्रारंभिक भर्ती केवल 6 महीने के लिए होगी.
ये हैं जरूरी डेट्स
एनआईएएनपी डिजाइनर भर्ती के लिए नोटिफिकशन 02 नवंबर को जारी किया गया था. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं. वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 24 नवंबर 2022 को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in