NHM Staff Nurse Recruitment 2023: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), असम ने स्टाफ नर्स की बंपर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएमएम असम की आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 22 दिसंबर 2023 तक चलेगी.
एनएचएम असम भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ की कुल 400 रिक्तियों को भरा जाएगा. हालांकि जारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि भर्ती के समय खाली पदों की संख्या बदल सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का भारतीय नर्सिंग काउंसिल और असम नर्स मिडवाइव्स और हेल्थ विजिटर्स काउंसिल से मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूल या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स पास होना चाहिए. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 अप्रैल 2023 को 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी सैलरी
एनएचएम असम द्वारा निकाली गई स्टाफ नर्स के पद नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 18000 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार या चयन परीक्षा शामिल है. संबंधित पद के लिए साक्षात्कार/चयन परीक्षा का कार्यक्रम अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ उचित समय पर वेबसाइट पर जारी की जाएगी. सभी आवेदकों को तदनुसार वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. साक्षात्कार/चयन परीक्षा के लिए कोई अलग से व्यक्तिगत कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा.
NHM Staff Nurse Recruitment 2023 Notification
जानिए कैसे करें आवेदन
एनएचएम, असम की आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in के होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के बाद जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें. आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in