Sarkari Naukri 2022: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मैनेजर पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च, 2022 तक है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 34 है. इनमें से चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) का 1 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल) का 1 पद रिक्त, डिप्टी जनरल मैनेजर (मीडिया रिलेशन) का एक पद और मैनेजर (टेक) के 31 पद रिक्त हैं.
चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 37400 से 67000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल) के पद पर चयनित कैंडिडेट को 15600 से 39100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. डिप्टी जनरल मैनेजर (मीडिया रिलेशन), मैनेजर (टेक) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ डीजीएम (एचआर एंड एडमिन।) -आईए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर: जी -5 और 6, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 को भेजना होगा. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in