MP SET Application 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) आज, 26 फरवरी को मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद करने जा रहा है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल तो होना चाहते हैं, लेकिन अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
आवेदन दर्ज करने के बाद, उम्मीदवार 01 मार्च से 28 मार्च तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे. अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ मप्र के बाहर के निवासियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.
MP SET 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5: फाइनल सब्मिट करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
MP SET 2023 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. SET 2023 परीक्षा में दो पेपर होते हैं: शिक्षण और शोध योग्यता पर एक सामान्य पेपर और एक चयनित (वैकल्पिक) विषय. पहली परीक्षा 60 मिनट तक चलेगी और इसमें 100 अंकों का पहला प्रश्न पत्र होगा. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर देखें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in