Career in Merchat Navy: 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में पा सकते हैं नौकरी, मिलती है मोटी सैलरी

12वीं पास करने के बाद उम्मीदवार मर्चेंट नेवी में नौकरी पा सकते हैं. मर्चेंट नेवी 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए कई भर्तियां निकलता है, लेकिन इसके लिए कई मानदंड हैं. आइए जानते हैं 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में कैसे नौकरी मिलती है.

Advertisement
Merchant Navy Job Process Merchant Navy Job Process

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Career in Merchant Navy: 12वीं पास करने के बाद कई स्टूडेंट्स अपना करियर मर्चेंट नेवी में बनाना चाहते हैं. मर्चेंट नेवी 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए कई पदों पर भर्तियां निकालता है. मर्चेंट नेवी नौसेना से अलग होती है, नेवी का काम देश सुरक्षा और मर्चेंट नेवी का काम कमर्शियल सर्विस देना होता है. मर्चेंट नेवी में माल को एक देश से दूसरे देश पहुंचाया जाता है. इसमें महासागरों के बीच और दुनिया भर में कार्गो और लोगों की शिपिंग का काम होता है. 

Advertisement

मर्चेंट नेवी का करियर युवाओं को आकर्षित करता है क्योंकि यकीनन इसमें एक देश के दूसरे देश घूमना का मौका भी मिलता है. काम करने के साथ-साथ अलग-अलग देशों में जाने को भी मिलता है. अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं या 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके बारे में कुछ जरूर डिटेल्स जान लीजिए. मर्चेंट नेवी में कितनी और कैसी वैकेंसी निकलती है, सैलरी कितनी होती है आदि.

शैक्षिक योग्यता

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए आपने पास 12वीं में साइंस विषय के साथ पीसीएम होना चाहिए. 12वीं में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन नहीं होता है. अगर आप अभी 10वीं कक्षा में और आगे मर्चेंट नेवी में ही जाना चाहते हैं तो 11वीं साइंस में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्य विषय को चुन सकते हैं. मर्चेंट नेवी में ऑफिसर पद पर नौकरी करने के लिए आप 12वीं के बाद बीटेक इन मरीन इंजीनियरिंग, बीई इन मैकेनिकल इंजीनियर, बीएससी इन नॉटिकल साइंस जैसे विभिन्न कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा कई डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध होते हैं. 

Advertisement

सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी

मर्चेंट नेवी के लिए अप्लाई करने के बाद कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिर काउंसलिंग के आधार पर होता है.  नौसेना में उम्मीदवारों का चयन UPSC के द्वारा आयोजित एक लिखित परीक्षा NDA/NA कैडेट और CDSE (ग्रेजुएट) के माध्यम से स्थायी आयोग के लिए निर्धारित करती है. इसके बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू लेता है. मर्चेंट नेवी में शुरुआती सैलरी 60 हजार होती है. वहीं, डेक ऑफिसर को 1.5 लाख रुपये सैलरी मिलती है. 

आयु सीमा

मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के न्यूनतम आयु सीमा सिर्फ 17 साल है. इसमें 17 साल से लेकर 25 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए नौकरियां निकाली जाती हैं. मर्चेंट नेवी में जहाज में पर महीनों बिताने पड़ते हैं. हालांकि, इसके बाद लम्बी छुट्टियां भी मिलती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement