Maharashtra Police Constable Jobs: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार महाराष्ट्र पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है.
Maharashtra Police Constable Jobs: पदों का विवरण
महाराष्ट्र पुलिस के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के तहत कुल 18,000 पद भरे जाएंगे. इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 14,956 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा एसआरपीएफ पुलिस कॉन्स्टेबल के 1,204 पदों पर और ड्राइवर पुलिस कॉन्स्टेबल के 2,174 पदों पर भर्तियां होंगी.
Maharashtra Police Constable Jobs: योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए. वहीं, ड्राइवर पुलिस कॉन्स्टेबल के पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए.
Maharashtra Police Constable Jobs:आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 साल तय की गई है.
Maharashtra Police Constable Jobs: कैसे होगा चयन?
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
Maharashtra Police Constable Jobs: कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in