KVS Recruitment 2022: पीजीटी, टीजीटी समेत अन्‍य के 13 हजार पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

KVS Recruitment 2022: निर्धारित योग्‍यताएं आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क पदों के अनुसार अलग-अलग है. उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक करना चाहिए. बता दें कि अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 02 जनवरी 2023 है.

Advertisement
KVS Recruitment 2022 KVS Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

KVS PGT, TGT Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हुए हैं. ऐसे अभ्यर्थी, जो प्राइमरी शिक्षक, जूनियर/सीनियर सचिवीय सहायक, आशुलिपिक, हिंदी अनुवादक, सहायक अनुभाग अधिकारी, फाइनेंस अधिकारी, सहायक अभियंता, लाइब्रेरियन, पोस्‍ट ग्रेजुएट शिक्षक PGT, ट्रेन्‍ड ग्रेजुएट टीचर TGT, वाइस प्रिंसिपल और अन्य पद के लिए भर्ती है में रुचि रखते हैं, वे 02 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि आवेदन की लास्‍ट डेट पहले 26 दिसंबर थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार अब 02 जनवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्‍मीदवार भर्ती योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, वेतनमान और अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.

ये हैं जरूरी डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की डेट - 05 दिसंबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट - 02 जनवरी 2023
  • फीस जमा करने की लास्‍ट डेट - 02 जनवरी 2023

प्राइमरी टीचर के कुल 6414 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके अलावा जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट के 702, स्‍टेनोग्राफर के 54, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट के 322, हिंदी ट्रांस्‍लेटर 11, असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर के 156, असिस्‍टेंट इंजीनियर सिविल के 2, फाइनेंस ऑफिसर के 6, प्राइमरी टीचर (संगीत) के 303, लाइब्रेरियन के 355, पीजीटी के 1409 और टीजीटी के 3176, असिस्‍टेंट कमिश्‍नर के 52, प्र‍िंसिपल के 239 तथा वाइस प्रिंसिपल के 203 पदों पर भर्ती की जानी है.

Advertisement

निर्धारित योग्‍यताएं तथा आयुसीमा पदानुसार अलग-अलग है. उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक करना चाहिए. आवेदन की फीस भी पदों के अनुसार अलग-अलग है. विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की डेट में विस्‍तार का नोटिस भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. उम्‍मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

प्राइमरी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें
अन्‍य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement