Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

Sarkari Naukri 2022, Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय नौसेना ने ड्राइवर व अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. यहां पढ़िए आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
Sarkari Naukri 2022 Job Notification Sarkari Naukri 2022 Job Notification

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय नौसेना ने कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भरकर भेजना होगा. इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. 10 सितंबर को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित हुआ है. 

Advertisement

Indian Navy Recruitment 2022: पदों का विवरण

  • भारतीय नौसेना ने ड्राइवर, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी, मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. 
  • पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी : 06 पद
  • मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी के समकक्ष- 40 पद
  • स्टाफ नर्स: 3 पद

Indian Navy Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके  आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

Indian Navy Recruitment 2022: आयु सीमा
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 के बीच होनी चाहिए. पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. मोटर ड्राइवर सिविलियन के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 

Advertisement

Indian Navy Recruitment 2022: कैसे होगा चयन?
आवेदन पत्रों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने  वाले अभ्यर्थियों  को ड्राइविंग टेस्ट से भी गुजरना होगा. ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है.

Indian Navy Recruitment 2022: इस पते पर भेजें आवेदन
"फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर, वेस्टर्न नवल कमांड, बल्लार्ड स्टेट, टाइगर गेट के पास, मुंबई -400001" 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement