India Post Sports Quota Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में नौकरी (India Post Jobs) पाने का शानदार मौका है. डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीओपीएस स्पोर्ट्स भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1800 से रिक्तियों को भरा जाएगा.
इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मैल गार्ड और मल्टीटास्किंग पदों पर कुल 1899 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 10 से 14 दिसंबर 2023 तक एप्लीकेशन करेक्शन का मौका दिया जाएगा.
India Post Sports Quota Vacancy 2023
कुल खाली पद - 1899 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
10वीं पास से ग्रेजुएट्स तक डाक सेवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्टवाइज शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है, जबकि केवल एमटीएस पद अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है. इसके अलावा उम्मीदवार, विभिन्न खेलों में स्टेट या नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर देश की ओर से खेला हो. खेल, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
India Post Sports Quota Recruitment 2023 Notification
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. शुल्क का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. हालांकि महिला उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
aajtak.in