India Post Payments Bank Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है.
स्केल 2,3,4, 5 और 6 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से शुरू हुए थे. ये भर्तियां टेक्नोलॉजी, प्रॉडक्ट, ऑपरेशन्स, रिस्क मैनेजमेंट और फाइनेंस डिपार्टमेंट में की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्मय से 24 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई भर्ती की जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एमसीए या एमबीए के साथ अनुभव भी मांगा गया है. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष है. पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और एज लिमिट अलग-अलग है. पूरी जानकारी के लिए आईपीपीबी जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
कितनी मिलेगी सैलरी?
चयन प्रक्रिया
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदकों का चयन एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, उसके बाद एक ग्रुप डिस्कशन या ऑनलाइन एग्जाम होगा, जो चयनित आवेदकों को फाइनल इंटरव्यू राउंड में ले जाएगा. सभी चयनित आवेदकों की एक अंतिम सूची आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जारी की जाएगी.
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य अनारक्षित आवेदकों के लिए शुल्क 750 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
Indian Post Payments Bank Recruitment 2022 Notification
aajtak.in