India Post Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में निकली भर्तियां, जानें योग्यता और सैलरी

Himachal pradesh Circle Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में पोस्टल असिस्टेंट, रेलवे मेल सर्विस के लिए शॉर्टिंग असिस्टेंट और एमटीएस के पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
HP Postal Circle Sports Quota Recruitment 2021 HP Postal Circle Sports Quota Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है
  • 18 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती की जाएगी

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने हिमाचल प्रदेश पोस्‍टल सर्किल (India Post himachal Pradesh Circle Recruitment 2021) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्तियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, और मल्टी टास्क स्टाफ (MTS) के 18 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 

इन भर्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है. 

Advertisement

आयु सीमा:
पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 दिसंबर 2021 तक 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं MTS भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 दिसंबर 2021 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. 

पदों का विवरण और वेतनमान
पद का नाम  वेकैंसियां  वेतनमान 
पोस्टल/ शॉर्टिंग असिस्टेंट  13 लेवल 4 के तहत  25500 से 81100 रुपये 
पोस्टमैन 02 लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपये 
एमटीएस 03 लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपये 
टोटल  18  

 

शैक्षणिक योग्यता - 
पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास स्पोर्ट्स क्‍वालिफ‍िकेशन होनी चाहिए. वहीं MTS के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए और उसके पास स्पोर्ट्स क्‍वालिफ‍िकेशन होनी चाहिए. 

Advertisement

ऐसे करें आवेदन - 

  1. भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर दिख रहे Recruitment के लिंक पर क्लिक करें. 
  3. अब हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
  4. इस पर क्लिक करते ही नोटिफिकेशन खुलेगा. नोटिफिकेशन के अंत में एक फॉर्म है उसे डाउनलोड कर लें.
  5. अब एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर इसे भर लें. 
  6. एप्लिकेशन फॉर्म को साइन करके सेल्फ अटेस्ट करके पोस्ट के जरिए चीफ पोस्ट मास्टर, हिमाचल प्रदेश सर्किल, कसुम्पटी, शिमला-171009 पर भेज सकते हैं. यह आप 15 दिसंबर 2021 से पहले पोस्ट कर दें. 

आवेदन शुल्क  

  • जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे. 
  • अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं और पीडबल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.   

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement