India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल (India Post himachal Pradesh Circle Recruitment 2021) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्तियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, और मल्टी टास्क स्टाफ (MTS) के 18 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इन भर्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है.
आयु सीमा:
पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 दिसंबर 2021 तक 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं MTS भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 दिसंबर 2021 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.
| पद का नाम | वेकैंसियां | वेतनमान |
| पोस्टल/ शॉर्टिंग असिस्टेंट | 13 | लेवल 4 के तहत 25500 से 81100 रुपये |
| पोस्टमैन | 02 | लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपये |
| एमटीएस | 03 | लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपये |
| टोटल | 18 |
शैक्षणिक योग्यता -
पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. वहीं MTS के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए और उसके पास स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन -
आवेदन शुल्क -
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें -
aajtak.in