India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग में 40 हजार भर्तियों के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

Sarkari Naukri 2023: इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं, जबकि 40 हजार से अधिक रिक्तियां भरी जानी हैं. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आज ही अपना आवेदन दर्ज कर दें. 

Advertisement
India Post GDS Recruitment 2023 India Post GDS Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज, 16 फरवरी को आखिरी मौका है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं, जबकि 40 हजार से अधिक रिक्तियां भरी जानी हैं. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आज ही अपना आवेदन दर्ज कर दें. 

Advertisement

इतने पदों पर होगी भर्ती
जो उम्मीदवार अपना फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेंगे वे 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक अपने फॉर्म में करेक्‍शन भी कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के 40,889 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा.

ये हैं जरूरी योग्‍यताएं
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. किसी भी विषय से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, वे आज शाम तक अपना आवेदन जरूर दर्ज कर दें. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement