India Post Recruitment 2021: डाक विभाग में 3400 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

India Post GDS Recruitment, Sarkari Naukri 2021: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में GDS के 3400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए भारतीय डाक ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और अयोग्य उम्मीदवार appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
India Post GDS Recruitment 2021 India Post GDS Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 3446 जीडीएस पदों पर की जा रही है भर्ती
  • आवेदन की आखिरी तारीख 18 नवंबर है

India Post GDS Recruitment: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन जारी करते हुए विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए जीडीएस के 3400 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं.  इच्छुक और अयोग्य उम्मीदवार  appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत  तेलंगाना सर्कल के 1150 और आंध्र प्रदेश सर्कल के 2296 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 18 नवबंर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि 10वीं के आधार पर बनी मेरिट के जरिए नौकरी के लिए चयन किया जाएगा.

Advertisement

GDS Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 03 नवंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 18 नवंबर 2021
  • आधिकारिक वेबसाइट – appost.in

आयु सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 27 जनवरी 2021 से पहले 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता - 
इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास होना चाहिए.

आवेदन शुल्क  - 

  • जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे
  • महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

दोनों राज्यों की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement