IIM CAT 2020: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, ऐसे करें फॉर्म में सुधार

IIM CAT 2020 एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो खुल गई है. जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं, वे इसे 27 सितंबर की सुबह 10 बजे से 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

IIM CAT 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) सहित पूरे भारत के टॉप B स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो खुल गई है. जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं, वे  27 सितंबर की सुबह 10 बजे से 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.

Advertisement

उम्मीदवार केवल अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और टेस्ट सिटी वाले कॉलम में बदलाव कर सकते हैं.  IIM-CAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया 23 सितंबर को समाप्त हो जाएगी.

इस साल, IIM- इंदौर  की ओर से परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा 29 नवंबर को होगी. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर  किया जाएगा.

आईआईएम कैट 2020 के परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है.  (CAT 2020 फॉर्म में डायरेक्ट सुधार करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)


IIM-CAT 2020 application form: जानें- कैसे भरें फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ID और पासवर्ड भरें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  अब 'edit option' पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 6-  अपनी सुविधा अनुसार फॉर्म में बदलाव करें.

IIM CAT Exam: यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें.

1. IIM CAT Exam Duration: IIM-CAT 2020 की परीक्षा को तीन सेशन में  आयोजित किया जाएगा और परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. पिछले साल तक परीक्षा दो सेशन में और प्रत्येक सेशन में तीन घंटे के लिए आयोजित की जाती थी.

2. IIM-CAT Exam Pattern: प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे


सेक्शन I: वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रिहेंसिव

सेक्शन II: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग

सेक्शन III: क्वानटेटिव एबिलिटी

बता दें,  उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा. किसी एक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते समय उन्हें एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं  जाएगी.

3. Tutorial: परीक्षण के प्रारूप को समझने के लिए ट्यूटोरियल अक्टूबर 2020 से CAT की वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगा.


कोरोना संकट के बीच कैसे होगी CAT परीक्षा

CAT 2020 प्रक्रिया को COVID-19 संकट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा. कैट वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों और IIM द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और निर्देशों पर निर्भर है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए कैट वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें.

Advertisement

क्या है CAT परीक्षा

कैट अर्थात कॉमन एडमिशन टेस्ट, यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा आयोजित की जाती है. कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं.

IIM क्या है?

IIM का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट है. IIM द्वारा MBA कोर्सेज का आयोजन किया जाता है. IIM में दाखिला के लिए CAT परीक्षा पास करना होता है. कैट के स्कोर को सिर्फ IIM में ही नहीं बल्कि कई अन्य मैनेजमेंट स्कूलों द्वारा मान्यता दी जाती है.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement