ICMR Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साइंटिस्ट 'D' (डेंटल) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार main.icmr.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट 15 मई 2021, शाम 5:30 बजे है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी संस्थान में 05 साल के अनुसंधान और शिक्षण कार्य अनुभव के साथ DCIE द्वारा मान्यता प्राप्त BOS और MOS डिग्री धारक होना जरूरी है. किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त MPH डिग्री को MOS के समकक्ष माना जाएगा. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1500/- रुपये निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. चयनित उम्मीदवारों को 78,800/- से 2,09,200/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. भर्ती अभियान द्वारा साइंटिस्ट 'D' (डेंटल) के 04 रिक्त पद भरे जाने हैं. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें
aajtak.in