IAF Agniveer Recruitment 2023: एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

IAF Agniveer Recruitment 2023 Notification: उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्‍ट (PMT) और डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के राउंड से गुजरना होगा. महिला कैंडिडेट्स का गाइनोकॉलिजिकल टेस्‍ट भी लिया जाएगा. कैंडिडेट्स के फिजिकल टेस्‍ट की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में दी गई है.

Advertisement
IAF Agniveer 2023 Notification IAF Agniveer 2023 Notification

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

IAF Agniveer Recruitment 2023 Notification: सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए शानदार मौका है. भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्‍य उम्‍मीदवार वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए 27 जुलाई से आवेदन दर्ज कर सकेंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 17 अगस्‍त निर्धारित है.

Advertisement

उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्‍ट (PMT) और डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के राउंड से गुजरना होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को पहले साल 30 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. वहीं दूसरे साल वेतन 33 हजार, तीसरे साल 36500 और चौथे साल 40 हजार रुपये का वेतन मिलेगा.

अग्निवीर भर्ती के लिए मैथ्‍स, फिजिक्‍स और इंग्लिश में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास या 3 वर्षीय डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, आवेदन दर्ज करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी भी जरूरी है. निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

आवेदन 27 जुलाई से 17 अगस्‍त तक स्‍वीकार किए जाएंगे. इसके लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 250/- रुपये का आवेदन शुल्‍क भी देना होगा. कैंडिडेट्स के फिजिकल टेस्‍ट की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में दी गई है. महिला कैंडिडेट्स को गाइनोकॉलिजिकल टेस्‍ट से भी गुजरना होगा. कोई भी अन्‍य निर्देश उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में देखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement