Haryana Sarkari Naukri: हरियाणा में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है. हरियाणा पुलिस विभाग ने 22 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार haryanapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर तय की गई है.
Haryana Sarkari Naukri: पदों का विवरण
हरियाणा पुलिस विभाग ने बैंड स्टाफ के 22 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ब्रास बैंड में सामान्य वर्ग के लिए 5, अनुसूचित जाति के लिए 2, बीसीए, बीसीबी, ईडब्लूएस और ईएसएम जनरल के लिए 1-1 पदों पर नियुक्तियां होंगी. पाइप बैंड के कॉन्स्टेबल के लिए 11 पदों पर भी इसी प्रकार भर्तियां आमंत्रित की गई हैं.
Haryana Sarkari Naukri: योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गएं लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Haryana Sarkari Naukri: आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन की कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 साल होनी चाहिए.
Haryana Sarkari Naukri: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के युवाओं को आवेदन के लिए 100 रुपए फीस देनी होगी. वहीं, हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति, BC, ईडब्लूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 25 रुपए फीस निर्धारित की गई है. इसके अलावा, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Haryana Sarkari Naukri: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन बैंड स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को एक विशेष इंस्ट्रूमेंट को प्ले करना और म्यूजिक की जानकारी होनी भी अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवारों का फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट भी होगा.
Haryana Sarkari Naukri: सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21700-69100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी ने लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in