Gujarat High Court Recruitment 2023: गुजरात हाईकोर्ट में 1778 असिस्‍टेंट पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्‍लाई

Gujarat High Court Recruitment 2023: आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो गई है और फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 19 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in और hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
Gujarat High Court Recruitment 2023 Gujarat High Court Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

Gujarat High Court Recruitment 2023: गुजरात उच्च न्यायालय ने 1778 असिस्‍टेंट पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो गई है और फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 19 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in और hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान असिस्‍टेंट पदों की 1778 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आयुसीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है. 

Advertisement

Gujarat High Court Recruitment 2023: आवेदन करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर करेंट जॉब्स सेक्‍शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब असिस्‍टेंट रिक्तियों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपनी जानकारी दर्ज कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 5: अब मांगे गए डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
स्‍टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्‍य के लिए प्रिंट आउट ले लें.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500/- रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपये है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement