GIC Officer Scale I Exam 2021: कोरोना के चलते परीक्षा स्‍थगित, यहां मिलेंगी नई डेट्स

GIC Officer Scale I Exam 2021 Postponed: परीक्षा 09 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते एग्‍जाम स्‍थगित किए गए हैं तथा परीक्षा की नई डेट्स जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

Advertisement
GIC Officer Scale I Exam 2021 Postponed: GIC Officer Scale I Exam 2021 Postponed:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • परीक्षा 09 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी
  • नई एग्‍जाम डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी

GIC Officer Scale I Exam 2021 Postponed: इंडियन जनरल इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ने अपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर GIC Officer Scale I 2021 परीक्षा स्‍थगित कर दी है. परीक्षा 09 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते एग्‍जाम स्‍थगित किए गए हैं तथा परीक्षा की नई डेट्स जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

Advertisement

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार "वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए, 09 मई 2021 को आयोजित होने जा रही असिस्‍टेंट मैनेजर (स्केल I) भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा अगले निर्देश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट gicofindia.in पर नज़र रखें."

परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर की शिफ्ट में आयोजित की जाने थी. आधिकारिक वेबसाइट पर एग्‍जाम के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं. GIC अधिकारी की चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्‍कशन, इंटरव्‍यू और मेडिकल परीक्षा के साथ ऑनलाइन परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्‍यू के लिए कुल अंक 200 होंगे. परीक्षा के माध्यम से, संगठन में कुल 44 ऑफिसर स्केल I के पद भरे जाएंगे.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement