दोस्ती से बड़ा रिश्ता और क्या होगा, जिसे हम खुद चुनते, सहेजते और निभाते हैं.
1. दोस्ती है अनमोल!
अपने दुश्मन को हजार मौके दो कि वो तुम्हारा दोस्त बन जाए, और अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका ना दो कि वो तुम्हारा दुश्मन बन जाए.
2. दोस्ती अच्छे से करो
बुरे दोस्त कोयले की तरह होते हैं. जब कोयला गर्म होता है, तो हाथ जला देता है और जब ठंडा होता है, तो हाथ काला कर देता है.
3. खून के रिश्तों जैसी...
ऊपरवाला जिन्हें खून रिश्ते में बांधना भूल जाता है, उन्हें दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.
4. दोस्ती की कदर जानिए...
कभी भी उसे नजरअंदाज मत करो, जो तुम्हारी परवाह करता है. वरना किसी दिन अहसास होगा कि तुमने पत्थर जमा करते-करते हीरा गंवा दिया.
5. हंसाती है यारियां...
दोस्ती उनसे रखो, जो मुस्कुराते हो सदा. मुस्कुराने की अदाएं तुमको भी आ जाएंगी.
6. हाथ मिलाते रहिए...
जिंदगी बहुत लंबी है, दोस्त बनाते चलो दिल ना मिले, हाथ मिलाते रहो.
7. दिल से निभाओ दोस्ती...
एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है. 50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना बड़ी खास बात है.
सौजन्य: NEWSFLICKS