ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कई पदों पर निकली 250 से ज्यादा वैकेंसी, 92000 तक वेतन

ESIC Recruitment 2023: इस भर्ती में ऑडियोमीटर तकनीशियन, डेंटल मैकेनिक, ईसीजी तकनीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, जूनियर मेडिकल समेत कई पदों पर 250 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
ESIC Recruitment 2023: जानिए कैसे करें आवेदन? ESIC Recruitment 2023: जानिए कैसे करें आवेदन?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती अभियान 275 पैरामेडिकल पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3, 4 और 5 के तहत वेतन मिलेगा. पे लेवल-5 के तहत वेतनमान 29200-92300 रुपये तक है. योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट की जानकारी देख सकते हैं.

Advertisement

ESIC भर्ती 2023 नोटिफिकेशन यहां देखें

इन पदों होगी भर्ती
इस भर्ती में ऑडियोमीटर तकनीशियन, डेंटल मैकेनिक, ईसीजी तकनीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, जूनियर मेडिकल, प्रयोगशाला तकनीशियन, ओटी सहायक, फार्मासिस्ट (एलोपैथिक), फार्मासिस्ट (आयुर्वेद), फार्मासिस्ट (होम्योपैथी), रेडियोग्राफर समेत कई पदों पर खाली पदों को भरा जाएगा. 

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.

चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन चरण-I और II लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. चरण-I की लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को चरण-II के लिए बुलाया जाएगा.

ESIC Recruitment 2023: जानिए कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर दिए गए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. यहां एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फीस जमा करें. आपका फॉर्म जमा हो जाएगा. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement