DSSSB Recruitment 2023: कर लें तैयारी! दिल्ली में कई पदों पर निकली बंपर सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स

DSSSB Recruitment 2023 Notification: डीएसएसएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होंगे और 20 दिसंबर 2023 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 863 खाली पदों को भरा जाएगा.

Advertisement
DSSSB Recruitment 2023 DSSSB Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

DSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे दिल्ली के युवाओं के लिए अच्छा मौका है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन असिस्टेंट्स, सब स्टेशन अटेंडेंस समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होंगे और 20 दिसंबर 2023 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 863 खाली पदों को भरा जाएगा. पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
अलग-अलग पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं. पात्रता शर्तों के विवरण के लिए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

DSSSB Recruitment 2023 Notification

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वन टियर और टू टियर परीक्षा योजना के आधार पर किया जाएगा. सभी तकनीकी पोस्ट कोड के आवेदकों के लिए, टियर- I परीक्षाओं में अनिवार्य न्यूनतम योग्यता अंक केवल सेक्शन-बी में लागू होंगे जो डोमेन विषय विशिष्ट है. सेक्शन-ए में कोई न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे. हालांकि, अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय सेक्शन-ए और सेक्शन-बी दोनों के संयुक्त कुल अंकों पर विचार किया जाएगा. अभ्यर्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी.

Advertisement

कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूटमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement