DRDO Admit Card 2022: डीआरडीओ CEPTAM टीयर I का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

DRDO CEPTAM Tier I Admit Card 2022: टियर- I (CBT) में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्न होंगे. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे डीआरडीओ की आधिकारिक साइट drdo.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
DRDO CEPTAM Tier I Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड DRDO CEPTAM Tier I Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

DRDO CEPTAM Tier I Admit Card 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) CEPTAM टियर I परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे डीआरडीओ की आधिकारिक साइट drdo.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. DRDO CEPTAM टीयर I परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 दिसंबर से 11 जनवरी, 2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

DRDO CEPTAM टियर I या CBT परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी और CEPTAM-10/DRTC STA-B टियर- II (CBT) 12 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

DRDO CEPTAM Tier I Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'DRDO CEPTAM Tier I Admit Card 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन टियर- I (CBT) और टियर II (ट्रेड टेस्ट) पर आधारित है. टियर- I (CBT) में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्न होंगे. टियर- I एग्जाम अनंतिम चयन के लिए है और टियर- II (ट्रेड टेस्ट) क्वालीफाइंग होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement