CSBC Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2022: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 (Bihar Police Prohibition Constable Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किाय था, वे अब बिहार पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सीएसबीसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती की लिकित परीक्षा 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका नीचे देख सकते हैं.
Bihar Police Constable (Prohibition) Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बिहार पुलिस निषेध कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी. यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एडमिट कार्ड के साथ जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को एडमिट के साथ एक वेलिड पहचान प्रमाण जैसे पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंसधारी या आधार कार्ड ले जाना होगा. ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
बता दें कि सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) द्वारा आबकारी एवं निबंधन विभाग में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पद पर कुल 76 रिक्तियां भरी जाएंगी. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in