BSSC Inter Level Recruitment 2023: खुशखबरी! 12000 से ज्यादा हुई खाली पदों की संख्या, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

Bihar BSSC Inter-Level Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 द्वारा भरी जाने वाले पदों की संख्या बढ़कर 12 हजार से ज्यादा हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने BSSC इंटर लेवल भर्ती की बढ़ी रिक्तियों की जानकारी दी है बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने BSSC इंटर लेवल भर्ती की बढ़ी रिक्तियों की जानकारी दी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

Bihar BSSC Inter-Level Recruitment 2023: बिहार में इंटर लेवल पर 11098 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 12000 से ज्यादा कर दिया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. 

तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को यह खुशखबरी देते हुए एक्स पर लिखा, 'खुशखबरी! खुशखबरी! बिहार में नौकरियां अपार
हमारा संकल्प होता साकार!!, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त 11,098 पदों पर इंटर स्तरीय नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है.' इसके कुछ देर बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में बढ़ी हुई खाली पदों की जानकारी शेयर की.

Advertisement

उन्होंने एक्स पर एक दूसरी पोस्ट में लिखा, 'विज्ञापन में अन्य 1101 रिक्तियों को और जोड़ा गया है इसलिए अब कुल पदों की संख्या 12,199 हो गई है.'

बिहार में क्लर्क और ट्रांसलेटर समेत कई पदों पर 11 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती निकाल गई है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 शुरू हो चुकी है, जो 11 नवंबर तक चलेगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर पर हिंदी में वर्ड प्रोसेसिंग/टाइपिंग आनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित महिला वर्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 नोटिफिकेशन

BSSC Inter-Level Recruitment 2023: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ADVT.NO.-02/23 विज्ञापन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां एप्लीकेशन भरें.
स्टेप 4: फीस जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष उम्मीदवारों) के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है. एससी/एसटी (बिहार राज्य के मूल निवासी) के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है. बिहार राज्य के शारीरिक रूप से विकलांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement