BSF Head Constable Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 12 मई 2023 है.
BSF Head Constable Recruitment 2023: ये है आवेदन दर्ज करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, "ग्रुप-C हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक)" के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आगे बढ़ें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 247 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें से 217 रिक्तियां हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 30 हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 12 मई तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in